बंद होने जा रहा है The Kapil Sharma Show जानें क्या है इसकी वजह

 बंद होने जा रहा है The Kapil Sharma Show जानें क्या है इसकी वजह

 बंद होने जा रहा है The Kapil Sharma Show जानें क्या है इसकी वजह


टीवी के मशहूर कॉमेडी शो  'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' ने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। इस बीच खबर आई है कि करोड़ों दिलों पर अपने कमेडी की वजह से राज करने वाला कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बंद होने वाला है। इस खबर से फैंस काफी नाराज है। 

बता दें कपिल शर्मा का यह शो तकरीबन हर शनिवार और रविवार को आता है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर अपनी अलग पहचान बनाई है।  लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. फैंस को ज्यादा नराज होने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन बाद फिर यह शो ऑन एयर होगा। यानी की कुछ दिन तक अब आपके घरों में शनिवार और रविवार की रात कपिल शर्मा की आवाज नहीं सुनायी देगी।

Tellychakkar की एक रिपोर्ट के मुताबिक द कपिल शर्मा शो बहुत जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा. हालांकि कुछ दिन बाद कपिल शर्मा फिर इस शो में नए रंग और तेवर के साथ वापस दिखाई देंगे। 

ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि जल्द ही कपिल शर्मा एक धमाकेदार वापसी की योजना बना रहे हैं. इसलिए वह आने वाले समय में दोबारा लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। 

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड एक्टर, सिंगर से लेकर क्रिकेटर भी आते हैं. यहां तक उनके शो में विदेशी खिलाड़ी भी आ चुके हैं. जिनके साथ वह लोगों हंसाते हुए नजर आए हैं। 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी फैलने की वजह से उनके शो में ज्यादा दर्शक नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कपिल शर्मा और चैनल ने इस बीच शो को नया रंग देने का फैसला किया है। हालांकि कपिल शर्मा और चैनल की तरफ से शो को ऑफ एयर करने के लिए अबतक नहीं कहा गया है.  

गौरतलब है कि लॉकडाउन लगने के बाद पहली बार कपिल शर्मा शो की शूटिंग चार महीने बाद हुई थी, जिसके बाद इस शो को एक अगस्त, 2020 को टेलीकॉस्ट किया गया था।

बता दें कि कपिल शर्मा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वह टीवी पर काफी लोकप्रिय हैं। 


source:-

No comments:

Post a Comment